Jamshedpur. क्लिनिकल कार्डियो डायबिटीज सोसाइटी ऑफ इंडिया (सीसीडीएसआई) ने रोटरी क्लब के सहयोग से मंगलवार को विश्व मधुमेह दिवस पर वॉक-ए-थॉन का आयोजन किया. इसमें शहर के डॉक्टर के साथ-साथ एमआर व अन्य लोग शामिल थे.
वॉक-ए-थॉन में शामिल लोग मोहन आहूजा स्टेडियम से लेकर जुबिली पार्क गेट तक गए. इस दौरान बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. इसके बाद कॉन्वेंट स्कूल के समीप एक शिविर लगाकर 95 लोगों के ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, वजन आदि की जांच की गई. इस दौरान डॉक्टरों ने मधुमेह से कैसे बचा इसकी जानकारी सभी को दी.
सीसीडीएसआई के जिलाध्यक्ष डॉ उमेश खां ने बताया कि वर्ल्ड डायबिटीज डे पर वॉक-ए-थॉन के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है. ज्यादातर लोग आज गलत दिनचर्या व खानपान के कारण मधुमेह का शिकार हो रहे है. इससे बचना बेहद ही जरूरी है. उन्होंने बताया कि प्रयास किया जाएगा कि समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित कर लोगों की जांच की जाए, ताकि इसका ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिले.