रांची. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जेएसएससी को सितंबर 2024 तक 35 हजार पदों पर और पुलिस विभाग को 5499 पदों पर बहाली प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है. सोरेन नियुक्तियों को लेकर अधिकारियों और जेएसएससी के अध्यक्ष के साथ की उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे.
बैठक के दौरान सीएम को डीजीपी ने बताया कि झारखंड उत्पाद आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण इसी माह शुरू हो जायेगा. इसकी प्रक्रिया पूरी होने पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जेएसएससी को उपलब्ध करा दी जायेगी.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि झारखंड उत्पाद सिपाही और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यार्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षण में पारदर्शिता और निगरानी के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करें.