चाईबासा. झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (समाहरणालय संवर्ग) की अनिश्चितकालीन हड़तान तीसरे दिन भी जारी है. राज्य नेतृत्व के निर्देशानुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्रखंड, अंचल, अनुमंडल सहित जिला मुख्यालय के कर्मी हड़ताल को सफल बनाने में शामिल हैं. इससे जिले में होने वाले सरकारी कार्य पूरी तरह ठप हो गये हैं. जानकारी हो की 22 जुलाई से ही समाहरणालय संवर्ग के कर्मियों ने हड़ताल का बिगुल फूंका है. लेकिन अब तक सरकार अपने स्तर से हड़ताल समाप्त कराने के लिए कोई पहल करती नहीं दिख रही है.
हड़ताल से संबंधित जानकारी पूछे जाने पर जिला अध्यक्ष ललितेश्वर महतो ने कहा कि सरकार जब तक मांगों के प्रति पहल नहीं करती है, हम चट्टानी एकता के साथ हड़ताल पर डटे रहेंगे. वहीं जिला सचिव मनोज कुंटिया ने कहा कि सरकार से अपनी मांगों के प्रति विगत दो वर्षों से अवगत कराते रहे हैं, परन्तु हमारी मांगों के प्रति कोई पहल नहीं की गई.