Jamshedpur. बारिश थोड़ी ज्यादा क्या हुई? बागबेड़ा निचले क्षेत्र के करीब 200 से अधिक घरों में नाला का पानी घुस गया है. नाले का पानी नदी में जाने की जगह पूरे इलाके में फैल गया है. वजह जुगसलाई शिव घाट के पास स्लुइस गेट का जाम होना है. स्लुइस गेट जर्जर व खराब है, इसलिए यह खुल नहीं रहा है. लेकिन बड़ा सवाल है कि ऐसे हालात क्यों बने? इसके लिए जिम्मेदार कौन है? लोग पूछ रहे हैं कि स्लुइस गेट की ऐसी स्थिति है, तो इसे बारिश से पहले सही क्यों नहीं किया गया? फिलहाल, इस इलाके के लोगों का जीवन दुभर है. लोगों ने घरों की छतों पर शरण ले रखा है.
अब तक नहीं खुला स्लुइस गेट, बारिश हुई तो हालात और बिगड़ेंगे
शनिवार को मशीन लगाकर स्लुइस गेट का काटा गया है, लेकिन हाइड्रा स्लुइस गेट को उठाने में कामयाब नहीं हो सका. शाम में काम को बंद कर दिया गया. रविवार को फिर से स्लुइस गेट को खोलने का प्रयास किया जायेगा. स्लुइस गेट के पास थर्मोकोल व प्लास्टिक जमा हो गया है. इसकी वजह से धीरे-धीरे पानी नदी की ओर निकल रहा है. अगर अब बारिश हुई, तो हालात और बिगड़ेंगे. निचले क्षेत्र में और कई घरों में पानी प्रवेश करेगा.