Adityapur. आरआइटी थाना क्षेत्र से रविवार को दु:खद घटना सामने आयी. यहां आसंगी स्थित खरकई नदी पर पिछले साल बने दूसरे चेक डैम पर नहाने गये दो नाबालिग छात्र डूब गये. दोनों में से एक एसएन हाई स्कूल में और दूसरा विक्टोरिया स्कूल का छात्र था. आदित्य महतो टीएफए में खेलता था. वह फुटबॉल का अच्छा खिलाड़ी था. ईच्छापुर के आदित्य महतो उर्फ भोलू और सुमित मोदी उर्फ गोलू अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ चेक डैम पर नहाने गये थे. सभी पैदल ही दोपहर में घर से निकले थे. चेक डैम की दीवार पर से फिसल कर एक किशोर नदी की धारा की दिशा में जा गिरा. उसे बचाने के प्रयास में दूसरा भी फिसल कर गहरे पानी में गिर गया.
बाकी दोस्त करीब दो बजे घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी. जमशेदपुर से पांच गोताखोरों का दल घटनास्थल पर पहुंचा. नदी के पानी में दोनों को खोजने का घंटों प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं मिले. रात होने के कारण सभी लोग वापस लौट गये. सोमवार की सुबह उन्हें खोजने का प्रयास किया जायेगा. घटना के समय नदी में पानी का बहाव अधिक था. घटना की जानकारी होने पर परिजन व मुहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सीओ से बात कर विभाग के माध्यम से गजिया बराज से पानी को बंद करवाया. इससे करीब दो घंटे के अंदर डैम के पास पानी का स्तर कम होने लगा. उक्त घटना का जानकारी स्थानीय विधायक सह झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन को भी दी गयी.