New Delhi : राज्यसभा के लिए नौ राज्यों में 12 रिक्त सीटों का चुनाव तीन सितंबर को होगा. यह घोषणा निर्वाचन आयोग ने बुधवार को की. केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की दस सीट खाली हो गयी थी. आयोग ने कहा कि राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जायेगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. प्रत्येक राज्यसभा सीट के लिए तीन सितंबर को अलग-अलग चुनाव होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किये जायेंगे. इनमें असम, बिहार और महाराष्ट्र की दो-दो सीटें हैं. हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट है. चुने जाने वाले सदस्य निवर्तमान सदस्यों के बाकी बचे कार्यकाल तक के लिए होंगे. ये कार्यकाल 2025 से 2028 के बीच हैं.
Rajya Sabha Election Announce: 9 राज्यों में राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव
Related tags :