Ghatsila: डुमरिया प्रखंड के वन रक्षा समिति पलाशबनी के सदस्यों ने पेड़ों के साथ रक्षा बंधन मनाया. इस अवसर रांगापहाड़ जंगल जाकर पेड़ों में राखी बांधते हुए रह वन रक्षा की शपथ ली. यह परंपरा यहां सालों से चलती आ रही है. बारिश के बावजूद इस बार भी यह परंपरा निभाई गयी. प्रमुख गंगामनी हांसदा में बताया कि वन रक्षा समिति पलाशबनी की ओर से लंबे समय से हम लोग रक्षा बंधन के दिन पेड़ों में राखी बांधते है. यह एक संदेश हैं जंगल की सुरक्षा की. क्योंकि जंगल की रक्षा सामूहिक रुप से ग्रामीणों को करनी होगी. मौके पर शुरुवाली किस्कू, जयंती हांसदा, दानगी मुर्मू, पुंड़गी मार्डी आदि मौजूद थे.
Related tags :