Jamshedpur. टाटा स्टील के फील्ड मैकेनिकल मेंटेनेंस के मैनपावर को नये सरे से तय किया जा रहा है. दस साल पहले गठन के वक्त इसका मैनपावर 502 तय था, लेकिन अब मैनेजमेंट के दबाव में यूनियन ने मैनपावर को नये सिरे से चिन्हित किया है. इसके तहत गुरुवार को लंबी बैठक हुई. बैठक में तय किया गया कि यहां का अब मैनपावर आधा कर दिया जाये. इसके बाद 249 तय किया गया. अभी इस विभाग में कुल कर्मचारी 327 कार्यरत हैं. ऐसे में जितने कर्मचारी इसमें सरप्लस होंगे, उनको टाटा स्टील टेक्निकल सर्विसेज में भेजा जा सकता है.
गुरुवार को हुई बैठक में मैनपावर की संख्या को तय कर दिया गया, लेकिन आरओ बेनीफिट क्या मिलेगा, यह अब तक साफ नहीं हो पाया. इसके बाद इस फैसले को रोक दिया गया. आरओ बेनीफिट देकर ही किसी तरह का फैसले करने की मांग की गयी. इस पर मैनेजमेंट राजी नहीं था. यूनियन के पदाधिकारियों ने वार्ता को अधूरा छोड़ दिया. गौरतलब है कि काफी विवादों के बाद करीब दस साल पहले सेंट्रलाइज्ड मेनटेनेंस सिस्टम सीएमजी को लागू किया गया था. नये नाम से सीएमजी को लागू किया गया. उसके तहत ही फील्ड मैकेनिकल मेंटेनेंस का गठन किया गया था, जिसका मैनपावर 502 तय किया गया था. अब इसकी संख्या को आधा करने का प्रस्ताव है, जिस पर मुहर लग चुकी है. सिर्फ बेनीफिट के मुद्दे पर जीच है.