Jamshedpur. सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद चांडििल डैम में क्रैश हुए विमान का मलबा पुन: एयरपोर्ट आ चुका है. एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआइबी) की टीम ने मंगलवार को हादसे के कारणों की पड़ताल के लिए विमान की जांच की. विमान की स्थिति का जायजा लिया गया. इंजन की भी जांच की गयी. इसके बाद इंजन को सील कर दिया गया. अब इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा. इधर, अलकेमिस्ट एविएशन के विमान क्रैश होने के एक सप्ताह के बाद ट्रेनिंग शुरू की गयी. अलकेमिस्ट एविएशन के प्रोपराइटर मृणाल कांति पाल ने बताया कि सिमुलेटर के माध्यम से ट्रेनिंग शुरू की गयी है. अभी कांफिडेंस लेवल हाई करना सबसे बड़ी चुनौती है. जांच में हम लोग पूरी सहयोग कर रहे है. फिलहाल, हम लोग क्लास चला रहे है.
Sonari AirPort: चांडिल डैम से निकालकर सोनारी एयरपोर्ट लाया गया क्रैश ट्रेनी विमान, फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जायेगा
Related tags :