Ranchi. पूर्व सीएम चंपाई सोरेन झामुमो के नीति-सिद्धांत और झारखंडी मुद्दों और मांगों को हमेशा से प्रमुखता से उठाते रहे हैं. अब वे भाजपा में चले गये हैं. आगामी 15 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमशेदपुर आ रहे हैं. यह उनका सरकारी कार्यक्रम भी है. वे झारखंड को कुल 21 सौ करोड़ रुपए की सौगात भी देने जा रहे हैं, ऐसी सूचना है. मगर इसके साथ ही चंपाई सोरेन मंच से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 2025 में होनेवाले राष्ट्रीय जनगणना के पूर्व झारखंड के बहुप्रतिक्षित मांग सरना धर्म कोड, जातीय जनगणना और झारखंड का बकाया एक लाख, 36 हजार करोड़ देने की घोषणा भी करा दें.
मंच पर कई पूर्व सीएम रहेंगे, इसलिए यह उनकी भी जिम्मेवारी बनती है कि वह प्रधानमंत्री से इसकी घोषणा करायें. यह बात झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने गुरुवार को झामुमो कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को गृह मंत्री भी संताल आ रहे हैं. फिर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी 19 को झारखंड आ रही हैं. जब पीएम और गृह मंत्री घोषणा करेंगे तो फिर उसे राष्ट्रपति ही मंजूरी प्रदान करेंगे, क्योंकि इसके पहले भी झारखंड की राज्यपाल रहते हुए उन्होंने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार द्वारा सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन को पेन डाऊन करके आदिवासी-मूलवासियों के हितों की रक्षा की थी.
अगर पीएम ऐसा नहीं करते हैं, तो फिर से झारखंड और झारखंडी ठगा का ठगा रह जायेगा.श्री भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के लोग झारखंड में जितना भी आग लगाना है, लगा लें, झारखंड जलेगा नहीं, बल्कि जलायेगा. दिसंबर के विधानसभा चुनाव में झारखंड से भाजपा की अंतिम यात्रा निकाली जायेगी. हम बांस और रस्सी लेकर तैयार बैठे हैं.