पलामू. रांची के होटवार जेल में बंद नक्सली संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को पलामू जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. जेल में बंद रहते हुए पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप कई लोगों से लेवी मांग रहा था, जिसके बाद जेल प्रशासन ने उसे पलामू जेल में शिफ्ट करने का निर्णय लिया .
उल्लेखनीय है कि पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को एनआइए ने 21 मई 2023 को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर विमान से रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया था. दिनेश गोप के खिलाफ झारखण्ड, बिहार और ओड़िसा में हत्या, अपहरण, धमकी, जबरन वसूली और पीएलएफआइ के लिए धन जुटाने से संबंधित 102 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पलामू सेंट्रल जेल के जेलर प्रमोद कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि भारी सुरक्षा के बीच सोमवार शाम दिनेश गोप को पलामू सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया.