Jharkhand NewsPoliticsSlider

हम किसी भी सूरत में वन नेशन वन इलेक्शन को नहीं मानने वाले : सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि हम किसी भी सूरत में वन नेशन वन इलेक्शन को नहीं मानने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन के सहारे भाजपा चुनाव की पूरी प्रक्रिया को दूषित करना चाहती है.

उन्होंने कहा कि भाजपा निर्वाचित सरकारों के अधिकारों को काटती है, सरकारों को तोडने का काम करती है, दल को तोड़ती है और अपने साथ ले लेती है. इसके लिए भाजपा नेताओं की खरीद-फरोख्त करती है. उनको प्रलोभन देती है. उनको सत्ता पर बैठा देती है या उन पर मुकदमा लाद देती है.

भट्टाचार्य बुधवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन अधिनायकवाद को स्थापित करता है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन बीतते ही वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. इसकी तिथि भी 2029 चुनी गई है. उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव से देश के कम से कम 25 लाख जनप्रतिनिधियों के अधिकारों पर हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि एक तरह से ये वन नेशन वन इलेक्शन आदिवासी परंपरा पर भी कुठाराघात करने वाला साबित होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनी हुई सरकारों को तोड़ती है. इसमें सफल नहीं होने पर झूठे मुकदमे लादकर अपनी सरकार बना लेती है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के इस प्रस्ताव को कभी सहन नहीं करेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now