Baharagoda.बहरागोड़ा थाना क्षेत्र की पानीपाड़ा-नागुड़साई स्थित सुवर्णरेखा नदी से अवैध बालू का उठा धड़ल्ले से जारी है. यह सिलसिला कई वर्षों से चल रहा है. प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद भी आज तक अवैध बालू का उठाव बंद नहीं हुआ. प्रतिदिन 100 से 150 ट्रैक्टर बालू का उठाव रहा है. सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व की क्षति पहुंच रही है. यातायात करने वाले स्कूली विद्यार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दुर्घटना होने की चिंता लोगों को सता रही है. यहां से बालू उठाव कर बरसात के मौसम में काफी ऊंचे दर पर ट्रैक्टर मालिक बेच रहे हैं. कई लोग तो बालू स्टॉक कर ऊंचे दाम पर जमशेदपुर भेज रहे हैं. विभिन्न चौक चौराहों पर ट्रैक्टरों से चंदा भी वसूला जा रहा है. सब कुछ जानकारी रहने के बावजूद भी प्रशासन पूरी तरह से मौन है. जानकारी हो कि विगत दिनों स्थानीय कुछ लोगों ने बालू उठाव बंद करने की मांग को लेकर सीओ को ज्ञापन सौंपा गया था.
Baharagoda News : बहरागोड़ा के पानीपड़ा और नागुड़साई में सुवर्णरेखा नदी से अवैध बालू का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी
Related tags :