Bajaj Chetak: इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में Bajaj Chetak का नाम बार-बार सुनने को मिलता है। यह एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो पुराने जमाने की चेतक स्कूटर की तरह बनाया गया है। इसमें आपको बहुत सारे ऐसे फीचर्स मिल जाते हैं जो इसे बहुत ही स्पेशल बनाते हैं। सिटी में राइट्स करने के लिए यह बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है।
अगर आप इन दिनों कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो एक बार Bajaj Chetak के सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी जरूर प्राप्त करें।
Bajaj Chetak Colour Variants
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको रेड, ब्लू और ब्लैक रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाता है। कुछ समय पहले ही इसके स्पेशल एडिशन को लांच किया गया है जो ब्लैक रंग में उपलब्ध है।
Bajaj Chetak Features
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बहुत सारे फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें 5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गई है जिसमें आपको बहुत सारी जानकारी मिलती है। जैसे टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, कॉल मैनेजमेंट और म्यूजिक कंट्रोल्स आदि। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में हिल होल्ड फंक्शन, रिवर्स मोड, स्टीयरिंग लॉक, इलेक्ट्रोनिक हैंडल, सीट स्विचेज, सेल्फ कैंसलिंग टर्न इंडिकेटर्स और हेलमेट बॉक्स लैंप जैसे बहुत सारे फीचर्स भी इसमें मिल जाते हैं।
Bajaj Chetak Range and Top Speed
एक बार इसकी बैटरी फुल चार्ज करने के बाद आपको 123 किलोमीटर की रेंज इसमें मिल जाती है। इसके टॉप मॉडल की बात की जाए तो एक चार्ज में 136 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है। इसकी बेस मॉडल की टॉप स्पीड 63 किलोमीटर प्रति घंटा है तो वहीं टॉप मॉडल की 73 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
Bajaj Chetak Battery and Motor
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3.2 किलोवाट की बैटरी मिल जाती है, जिसे एक बार फुल चार्ज होने में करीब 6 घंटे का समय लगता है। अगर आप इसे 30 मिनट भी चार्ज करते हैं तो उसके बाद 15 किलोमीटर तक बजाज चेतक को चला सकते हैं। इसमें 4.2 किलोवाट पावर की बीएलडीसी मोटर दी गई है, जो 5.47 एचपी की पावर और 16NM का पिक टार्क जनरेट करती है।
Bajaj Chetak Price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस की बात करें तो प्राइमरी मॉडल 95998 रुपए में उपलब्ध है, जबकि इसका टॉप मॉडल 127244 रुपए में खरीदने के लिए मिल जाएगा।