Jamshedpur. झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी से टिकट चाहिए तो पार्टी फंड में 51 हजार रुपये का ‘शगुन’ जमा कराना होगा. पिछले चुनावों में भी झामुमो ने टिकटार्थियों से सहयोग राशि ली थी. चुनाव दर चुनाव यह राशि बढ़ायी गयी है.
प्रारंभ में यह सहयोग राशि पांच हजार रुपये थी. बाद में वह 10 हजर रुपये, फिर 15 और फिर 21 हजार रुपये हुई. 2024 में यह राशि बढ़कर 51000 रुपये हो गयी.
इधर, चुनाव की घोषणा होते ही पार्टी के कार्यालय में आवेदन जमा करने की होड़ मची हुई है. अब तक 500 से अधिक लोगों ने फॉर्म लिया है. लोग फॉर्म भर कर जमा भी कर रहे हैं.
झामुमो ने एक आवेदन फाॅर्म छपवाया है. इसमें विधानसभा क्षेत्र का नाम, पार्टी में कब से सदस्य हैं और सदस्यता संख्या की जानकारी देनी होती है. शैक्षणिक योग्यता, जाति, विवाह आदि का विवरण देना पड़ता है. सामाजिक कार्यों का ब्योरा भी देना पड़ता है.
फाॅर्म में प्रखंड अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष के हस्ताक्षर भी लेने पड़ते हैं. इसके बाद इसे 51 हजार के डिमांड ड्राफ्ट के साथ प्रदेश कार्यालय में जमा करना पड़ता है.