Jharkhand NewsPoliticsSlider

Violation of the code of conduct: जुगसलाई विधायक ने आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप को बताया बेबुनियाद, कहा, गलत सूचना देने वाले पर हो कार्रवाई

Jamshedpur.जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपने ऊपर लगाये गये आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का आरोप को बेबुनियाद बताया है. उनका कहना है कि भाजपा नेता अंकित आनंद ने चुनाव आयोग को गलत सूचना दी है. गुरूवार को विधायक मंगल कालिंदी ने उपायुक्त सह जिला चुनाव पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम को इस संबंध में एक पत्र सौंपा है. सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि वह 14 अक्तूबर की शाम 7:35 बजे रांची से इंडिगो फ्लाइट से चेन्नई इलाज के रवाना हो गये थे. 16 अक्तूबर की शाम को 6:40 बजे इंडिगो फ्लाइट से चेन्नई से रांची पहुंचे. ऐसे में 15 अक्तूबर को योजना का शिलान्यास करना व आदर्श आचार संहिता को उल्लंघन करने की आरोप लगाना समझ से परे है. 15 अक्तूबर के दिन वे चेन्नई में अपना इलाज करा रहे थे. विधायक मामले की जांच कर गलत सूचना देने वाले भाजपा नेता अंकित आनंद पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now