Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsSlider

Jharkhand Election: यात्रियों को रास्ते में उतारकर चुनाव कार्य के लिए पुलिस जब्त कर रही बस, डीजीपी से शिकायत, परिवहन विभाग ने जिलों से मांगा वाहन का ब्योरा

Ranchi. यात्रियों को रास्ते में उतारकर चुनाव कार्य के लिए पुलिस द्वारा बसों को पकड़े जाने की शिकायत झारखंड बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह ने डीजीपी अजय कुमार सिंह से की है. पत्र में उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में बसों को अधिग्रहण करने के लिए व्हीकल मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया था. जो बसें अधिग्रहित की जाती हैं, वह ऑनलाइन दिखती हैं. इसके बावजूद रास्ते में यात्रियों को उतारकर बसों का अधिग्रहण किया जाना उचित नहीं है. क्योंकि बस मालिक हर चुनाव में सहयोग करते हैं. ऐसे में निर्वाचन कार्य के साथ ही यात्रियों की सुविधाओं का भी ख्याल रखना चाहिए. चुनाव में जितनी बसें चाहिए, उससे अधिक बस झारखंड में मौजूद हैं. बस सही व्यवस्था बनाकर रखने से किसी को परेशानी नहीं होगी. इधर, विधानसभा चुनाव के लिए किस जिले को कितने वाहन की आवश्यकता है, इसे लेकर परिवहन विभाग ने जिलों को ब्योरा देने का निर्देश दिया है. इनमें केंद्रीय बलों सहित अन्य बलों और मतदान कर्मियों के लिए वाहन का ब्योरा देने के लिए कहा गया है. ब्योरा उपलब्ध होने के बाद जिलों को वाहन उपलब्ध कराने की दिशा में परिवहन विभाग आगे की कार्रवाई करेगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now