Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

INDIA गठबंधन में दरार: झामुमो-कांग्रेस बताये, हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं या नहीं? माले ने गठबंधन नेताओं को 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

Ranchi. झारखंड में सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में फूट पड़ती दिख रही है. गठबंधन की उपेक्षा से नाराज माले अपने अनिर्णय की स्थिति को खत्म करना चाहती है. भाकपा माले की ओर से पूछा गया है कि झामुमो-कांग्रेस बतायें कि हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं या नहीं? गठबंधन नहीं होने पर माले राज्य की आठ सीटों पर अपना प्रत्याशी देगी. इसके लिए पार्टी ने इंडिया गठबंधन के बड़े दलों को 24 घंटे का समय दिया है. पार्टी इसके अनुरूप ही अपनी दूसरी सूची जारी करेगी. ज्ञात हो कि भाकपा माले ने पहले चरण में पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की थी, लेकिन झामुमो ने भी धनवार और जमुआ सीट पर अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं.

सत्ताधारी पार्टियों से रुख स्पष्ट करने को कहा कि इस पूरे प्रकरण पर माले राज्य सचिव मनोज भक्त और पार्टी केंद्रीय कमेटी सदस्य सुभेंदु सेन ने शनिवार को राज्य कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन किया. जिसमें सत्ताधारी पार्टियों से इंडिया गठबंधन पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के इंडिया गठबंधन के घटक दलों में कुछ सीटों पर विवाद चिंताजनक है. भक्त ने कहा कि भाकपा माले की सीटों को कमजोर कर

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now