Jamshedpur. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. अब पूर्वी सिंहभूम जिला के सभी छह विधानसभा सीटों के लिए नामांकन करने वाले 123 प्रत्याशियों के नामों की स्क्रूटनी 28 अक्तूबर को होगी. नाम वापसी 30 अक्तूबर (बुधवार) तक होगी. नाम वापसी के साथ प्रत्याशियों को सिंबल आवंटित कर दिये जायेंगे. प्रत्याशियों व उनके प्रतिनिधियों को संंबंधित जानकारी भेज दी गयी है. जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी सीट से 32-32 नामांकन भरे गये हैं. पोटका में 18, बहरागोड़ा में 16, जुगसलाई में 13 व घाटशिला में 12 नामांकन दाखिल किये गये हैं. जांच में सही पाये गये नामांकन पत्रों के आधार पर प्रत्याशियों की सूची प्रकाशित होगी. 30 अक्तूबर को विधानसभावार प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को चुनावी खर्च का लेखा-जोखा संबंधी प्रशिक्षण दो नवंबर को समाहरणालय सभागार में दिया जायेगा. सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से बैठक होगी.
Jamshedpur Election: पूर्वी-पश्चिम जमशेदपुर में 32-32, जुगसलाई में 13 प्रत्याशी, स्क्रूटनी कल, 30 को नाम वापसी के साथ आवंटित होगा चुनाव चिह्न
Related tags :