Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Jharkhand Congress: एक्शन में प्रदेश कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खरगे की झारखंड यात्रा से पहले 3 लोगों को छह साल के लिए कांग्रेस से किया निष्कासित

Ranchi. झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने बागी नेताओं के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. तीन बागी नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. इन नेताओं में देवेंद्र सिंह बिट्टू, लातेहार के जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, इसराफिल अंसारी भी शामिल हैं. निष्कासित करने की वजह यह है कि मुनेश्वर उरांव पार्टी लाइन से हटकर मनिका से, पांकी से देंवेंद्र सिंह बिट्टू और इसराफिल अंसारी गोमिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने इसका आदेश जारी कर दिया है.

देवेंद्र सिंह बिट्टू, मुनेश्वर उरांव और इसराफिल पर कार्रवाई

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने यह जानकारी दी है. मीडिया चेयरमैन ने सोमवार को बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के निर्देश पर देवेंद्र सिंह बिट्टू, मुनेश्वर उरांव और इसराफिल अंसारी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है.

कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ लड़ रहे हैं चुनाव

मुंजनी ने बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में ये तीनों ही नेता पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जिन लोगों को पार्टी ने निष्कासित किया है उनमें मुनेश्वर उरांव 73-मनिका विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. वह लातेहार जिला के प्रदेश अध्यक्ष भी थे. 34-गोमिया विधानसभा क्षेत्र से इसराफिल अंसारी और 75-पांकी विधानसभा क्षेत्र से देवेंद् सिंह बिट्टू पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार को चुनौती दे रहे हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now