Bihar NewsBreaking NewsSlider

बिहार सरकार के एक आदेश से बदल जायेगी भूमिहीन परिवारों की किस्मत, महंगाई भत्ते को मंजूरी

  • Bihar Cabinet Dicision

Patna. बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी को बृहस्पतिवार को मंजूरी दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया.कैबिनेट सचिवालय ने कहा कि इस बढ़ोतरी से डीए 50 से बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा, जिससे लाखों नियमित कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बेहतर वित्तीय सहायता मिलेगी. सचिवालय ने कहा कि बढ़ोतरी 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी.

कैबिनेट ने ‘मुख्यमंत्री गृहस्थल क्रय योजना’ नामक एक नयी योजना को भी मंजूरी दे दी, जिसके तहत राजस्व और भूमि सुधार विभाग प्रत्येक भूमिहीन परिवार को तीन डेसीमल भूमि की खरीद के लिए एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा.

कैबिनेट द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव में कहा गया है, “यह एकमुश्त वित्तीय सहायता राज्य में पात्र भूमिहीन परिवार को जमीन खरीदने के लिए प्रदान की जाएगी.कैबिनेट ने ठेकेदारों द्वारा निर्माण के बाद रखरखाव अनुबंध की समाप्ति होने पर ग्रामीण सड़कों के रखरखाव और उन्नयन से संबंधित योजना को मंजूरी दी.

मंत्रिमंडल ने सीतामढी जिले में पुनौरा धाम जानकी मंदिर के पास पर्यटक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 50.50 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए 120.58 करोड़ रुपये भी मंजूर किए।

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now