Bihar NewsJharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

PM मोदी आज आएंगे जमुई, एक सप्ताह से भी कम समय में बिहार का दूसरा दौरा, बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित समारोह में होंगे शामिल

pm modi

Patna. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित एक समारोह में भाग लेने के लिए बिहार आएंगे. बिरसा मुंडा एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें छोटानागपुर पठार के आदिवासी समुदाय प्रेमपूर्वक “भगवान” कहते हैं. मोदी राज्य की राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर दूर जमुई जिले के एक सुदूर गांव में 2021 से मनाये जा रहे जनजातीय गौरव दिवस” के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेंगे.
प्रधानमंत्री का एक सप्ताह से भी कम समय में बिहार का यह दूसरा दौरा है?

इससे पहले उन्होंने बुधवार को राज्य के उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख शहरों में से एक दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखी थी. जमुई की सीमा झारखंड से लगती है, जहां विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री के दौरे पर उत्साह व्यक्त किया. पासवान दो बार जमुई से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख पासवान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, मेरी कर्मभूमि रही, भगवान महावीर की पावन धरती जमुई आगमन पर जमुई की जनता की ओर से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं.
उन्होंने लिखा, प्रधानमंत्री जी का जमुई वासियों से विशेष स्नेह रहा है और जमुई के प्रियजनों ने भी प्रधानमंत्री जी को खूब आशीर्वाद और समर्थन दिया है. जमुई में प्रधानमंत्री जी का यह तीसरा दौरा है. प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों की देखरेख करने के लिए जमुई में मौजूद जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, माननीय प्रधानमंत्री 6,640 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आदिवासी समुदायों के समृद्ध इतिहास और विरासत को संरक्षित करने के लिए दो आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालयों और दो आदिवासी शोध संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now