Noamundi. टाटा स्टील नोवामुंडी के द्वारा टाटा स्टील कॉम्प्लेक्स में रविवार 17 नवम्बर को रन- ए- थाॅन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. धावकों ने इनके लिए पहले से ही ऑन लाईन और ऑफ लाईन पंजीयन करवायी है. यह प्रतियोगिता महिला पुरुष ,बालक बालिका और दिव्यांग जन के लिए भी है. जिसमें 10 किमी दौड, 7 किलोमीटर दौड, 5 किलो मीटर दौड महिला और पुरुष दोनों के लिए है. साथ ही, दिव्याँग जन के लिए 2 किलोमीटर की रेस का आयोजन किया गया है. सुबह 5 बजे सभी को रिपोर्टिंग एरिया में रहने को कहा गया है.
10 किलोमीटर पुरुष और महिला की रेस सुबह 6 बजे से शुरु होगी.7 किलो मीटर रेस सुबह 7 :30 बजे से आरम्भ होगा.5 किलोमीटर रेस लड़के और लड़कियों का सुबह 8:15 बजे और सुबह 9 बजे दिब्यांग जनों के लिए दौड प्रतियोगिता का आयोजन होगा. शनिवार को जगह जगह पर धावकों के बीच टी शर्ट और कूपन का वितरण किया गया.जिसमें धावकों की काफी भीड़ उमड़ी. रन ए थाॅन प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिये ओडिशा, बंगाल, बिहार, यूपी, दिल्ली, रांची, टाटा व चाईबासा के सैकडों धावक नोवामुंडी पहुंच चुके है. इसकी सारी तैयारियां यहां पूरी कर ली गयी है. सैकडों प्रतिभागी यहां पहुंचे हैं.