Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsPoliticsSlider

vrinda Karat: वृंदा करात बोलीं, भाजपा राजनीतिक फायदे के लिए घुसपैठ का मुद्दा उठा रही, पीएम मोदी पर राहुल की निजी टिप्पणी पर बोलने से किया इनकार

Pakur. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर राजनीतिक फायदे के लिए चुनाव प्रचार में घुसपैठ का मुद्दा उठाने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने झारखंड को ‘लूटखंड’ में बदल दिया है. करात ने कहा, ‘घुसपैठिया शब्द अपने आप में अपमानजनक है. यदि वे अवैध रूप से झारखंड में घुस रहे हैं, तो केंद्र को कानून के अनुसार उनकी पहचान करनी चाहिए और बांग्लादेश सरकार के साथ बातचीत कर उन्हें वापस भेजना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘लेकिन, इसके बजाय वह (भाजपा) सिर्फ प्रचार की खातिर इस मुद्दे को उठा रही है. इस संबंध में एक याचिका पर जब झारखंड उच्च न्यायालय ने जवाब मांगा, तो केंद्र सरकार ने कहा कि उसके पास कोई आंकड़ा नहीं है, उसे संदेह है. इसका मतलब यह है कि वह सिर्फ संदेह के आधार पर जहर फैला रही है.’ करात ने आरोप लगाया कि घुसपैठ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की विफलता का नतीजा है.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा ने राज्य पर अधिकतम समय शासन किया और उसने झारखंड को ‘लूटखंड’ में बदल दिया.’ प्रधानमंत्री पर राहुल गांधी के ‘भूलने की बीमारी’ संबंधी कटाक्ष पर करात ने कहा, ‘हमारी पार्टी निजी हमले में यकीन नहीं करती है. हमारी राजनीति वैसी नहीं है. भाजपा ऐसा करती है.’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा की नीयत, नीति और विचारधारा को निशाना बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करने के कई तरीके हैं. उनकी नीयत आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को बढ़ावा देने की है, नीति अडाणी-अंबानी की लूट बढ़ाने की है और विचारधारा सबके सामने है. हम नीतियों की बात करते हैं, व्यक्तियों की नहीं.’ महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा था और कहा था कि उन्हें

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now