Ranchi/Mumbai.झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घड़ी नजदीक आ चुकी है. शनिवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी. झारखंड में नतीजे आने से पहले पार्टियां अपने-अपने स्तर से समीक्षा कर रही हैं. जोड़-घटाव का सिलसिला जारी है. झामुमो, भाजपा व आजसू जैसी पार्टियों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों व विधानसभा के कार्यकर्ताओं से बात कर जोड़-घटाव कर रहे हैं कि कौन सी सीट पर जीत कंफर्म है और कौन सी सीट लूज कर रहे हैं. कहां आमने-सामने का मुकाबला है.
महाराष्ट्र की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई है. सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) दोनों ही कड़े मुकाबले की स्थिति में सरकार बनाने की तैयारी में जुट गए हैं.महायुति गठबंधन एग्जिट पोल से उत्साहित है. इस गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना और अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी शामिल है. मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में गठबंधन को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद भी वे कोई खतरा नहीं उठाना चाहते हैं. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, गठबंधन के बड़े नेताओं ने विधायकों को उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बहकावे में आने से बचाने की सलाह दी है. यहां हेलीकॉप्टर और होटल बुक कर लिए गए हैं.