FeaturedSlider

Haj Suvidha App : सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए ‘हज सुविधा ऐप 2’ जारी किया, नए संस्करण में खासियतें जोड़ी गयीं

New Delhi. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने शनिवार को ‘हज सुविधा ऐप 2’ जारी किया. ऐप के इस नए संस्करण में हवाई यात्रा विवरण, गंतव्य स्थल के मानचित्रों के साथ दिशा सूचक प्रणाली समेत अन्य खासियतें जोड़ी गई हैं. इसमें हज पर जाने वाले भारतीय श्रद्धालुओं के चिकित्सकीय विवरण और स्वास्थ्य सलाह जैसी प्रमुख विशेषताएं भी शामिल की गई हैं.

ऐप को अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रीजीजू ने जारी किया. उन्होंने अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन और भारतीय हज समिति के अध्यक्ष अब्दुल्लाकुट्टी सहित अन्य की उपस्थिति में राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हज समितियों के अध्यक्षों के सम्मेलन का उद्घाटन करते वक्त इस ऐप को जारी किया.

रिजीजू ने इस बात पर जोर दिया कि हज लंबे समय से भारत और सऊदी अरब के बीच मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की आधारशिला रहा है. उन्होंने हज यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण सुधारों पर प्रकाश डाला, जिनमें विवेकाधीन कोटा को हटाना, हज सुविधा ऐप के माध्यम से प्रौद्योगिकी का एकीकरण और बिना मेहरम वाली महिला श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का प्रावधान शामिल है.

कुरियन ने हज 2025 के लिए लागू किए जा रहे नए उपायों का उल्लेख किया जो भारतीय श्रद्धालुओं की सुविधा और आराम को बढ़ाने के लिए तैयार किए गए हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now