Breaking NewsNational NewsSlider

IND vs AUS Test Series: भारत ने रचा इतिहास, 295 रनों से पर्थ टेस्ट जीत कर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड, फिर से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका के शीर्ष पर पहुंचा

Perth. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट भारत ने जीत लिया है. मैच के चौथे दिन बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने जीत के लिए 522 रनों का लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया ने कल के स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 12 रन से आगे खेलना शुरू किया और 238 रन ही बना सका. कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया. यह भारत की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के 57 मैचों में 25वीं जीत है. इस मैच में भारतीय टीम ने खेल के सभी क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी. ऑस्ट्रेलिया इस मैदान पर अब तक अजेय रहा था, भारत ने मैच जीत कर उसका यह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अब तक चार मैच खेले थे. पहला मैच भारत के खिलाफ 2018 में खेला गया, इस मैदान का डेब्यू मैच था. न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में मिली करारी हार के बाद भारत ने यह शानदार जीत दर्ज की है.
कप्तान जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन 295 रन से हराकर इस देश में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के साथ पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.
इस जीत के साथ भारत एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला 0-3 की करारी हार के बाद भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर खिसक गया था. भारत के अब 15 मैच में नौ जीत, पांच हार और एक ड्रॉ से 110 अंक हो गए हैं जो 61.11 प्रतिशत अंक होते हैं. ऑस्ट्रेलिया 57.69 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. उसके 13 मैच में आठ जीत, चार हार और एक ड्रॉ से 90 अंक हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now