Jamshedpur. सरायकेला विधानसभा में चंपाई सोरेन के सहारे भाजपा खाता खोलने में कामयाब रही. वहीं झामुमो की परंपरागत सीट पर राज्य गठन के बाद पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. यहां भाजपा का वोट शेयर सर्वाधिक रहा. सरायकेला विस में भाजपा को 44.27 प्रतिशत, झामुमो को 36.69 प्रतिशत
जेएलकेएम को 14.85 प्रतिशत वोट मिले. यहां भी प्रत्याशियों की जीत -हार में जेएलकेएम बड़ा फैक्टर रहा. शहरी क्षेत्र में भाजपा को एकतरफा वोट मिला, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में झामुमो को वोट पड़ा है. आदित्यपुर व आरआईटी में कुल 85576 लोगों ने मतदान किया. इसमें 58576 वोट भाजपा के पक्ष में गया. यहां झामुमो को सिर्फ 18672 वोट मिला. आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में मिले एक तरफा वोट ने भाजपा की जीत और झामुमो की हार तय कर दी. हालांकि राजनगर में झामुमो ने 41085 वोट हासिल किया है, जबकि भाजपा को 24705 मत मिले हैं. झामुमो ने राजनगर प्रखंड में 16380 वोट की बढ़त हासिल की है. गम्हरिया पश्चिमी में झामुमो को 2997 व भाजपा को 2337 मत प्राप्त हुए हैं. झामुमो यहां बढत बनाते हुए 660 वोट से आगे रहा. सरायकेला नगर में जहां भाजपा आगे रही वही ग्रामीण क्षेत्र में झामुमो भाजपा से काफी आगे रही और यहां पर झामुमो को 7056 वोट अधिक प्राप्त हुए. वही शहरी क्षेत्र में भाजपा झामुमो से काफी अधिक लीड हासिल किया.
यहां भी जयराम की पार्टी ने दर्ज करायी दमदार उपस्थिति
सरायकेला विस में झामुमो के हार में जेएलकेएम बडा फैक्टर बना. जेएलकेएम को अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र में ही वोट हासिल हुआ है. सरायकेला विस में जेएलकेएम लगभग 39 हजार वोट ला कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में ही अधिकांश वोट प्राप्त हुए. ग्रामीण क्षेत्र में वोट जेएलकेएम को मिलने के कारण झामुमो को अधिक नुकसान हुआ जो हार का भी एक कारण बना.
जेएलकेएम को 14.85 प्रतिशत वोट मिले. यहां भी प्रत्याशियों की जीत -हार में जेएलकेएम बड़ा फैक्टर रहा. शहरी क्षेत्र में भाजपा को एकतरफा वोट मिला, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में झामुमो को वोट पड़ा है. आदित्यपुर व आरआईटी में कुल 85576 लोगों ने मतदान किया. इसमें 58576 वोट भाजपा के पक्ष में गया. यहां झामुमो को सिर्फ 18672 वोट मिला. आदित्यपुर शहरी क्षेत्र में मिले एक तरफा वोट ने भाजपा की जीत और झामुमो की हार तय कर दी. हालांकि राजनगर में झामुमो ने 41085 वोट हासिल किया है, जबकि भाजपा को 24705 मत मिले हैं. झामुमो ने राजनगर प्रखंड में 16380 वोट की बढ़त हासिल की है. गम्हरिया पश्चिमी में झामुमो को 2997 व भाजपा को 2337 मत प्राप्त हुए हैं. झामुमो यहां बढत बनाते हुए 660 वोट से आगे रहा. सरायकेला नगर में जहां भाजपा आगे रही वही ग्रामीण क्षेत्र में झामुमो भाजपा से काफी आगे रही और यहां पर झामुमो को 7056 वोट अधिक प्राप्त हुए. वही शहरी क्षेत्र में भाजपा झामुमो से काफी अधिक लीड हासिल किया.
यहां भी जयराम की पार्टी ने दर्ज करायी दमदार उपस्थिति
सरायकेला विस में झामुमो के हार में जेएलकेएम बडा फैक्टर बना. जेएलकेएम को अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र में ही वोट हासिल हुआ है. सरायकेला विस में जेएलकेएम लगभग 39 हजार वोट ला कर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में ही अधिकांश वोट प्राप्त हुए. ग्रामीण क्षेत्र में वोट जेएलकेएम को मिलने के कारण झामुमो को अधिक नुकसान हुआ जो हार का भी एक कारण बना.
Related Articles
October 1, 20240
Jamshedpur News : धनबाद से भाजपा सांसद द्वारा भ्रष्ट बताए जाने पर सरयू राय का पलटवार; ढुल्लू की भड़ास उनके चरित्र का परिचायक, कोर्ट में करूंगा मुकदमा
Jamshedpur. विधायक सरयू राय ने कहा कि धनबाद के भाजपा सांसद ढुल्लू महतो ने उनके खिलाफ अपनी भड़ास में जिस तरह की आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, यह उनके चरित्र का परिचायक है. इस मामले में वे कानूनी
Read More
August 3, 20240
Jamshedpur में उफनाई सुवर्णरेखा नदी गालूडीह बराज डैम से छोड़ा जा रहा पानी, दो गेट खोले गये
Galudih. गालूडीह बराज डैम से पानी के निकलने की रफ्तार बढ़ गयी है. इसका असर हुआ है कि पानी के लिए तरस रही सुवर्णरेखा नदी उफना गयी है. नदी के दोनो किनारे पानी से लबालब भर गयी है. दरअसल, शुक्रवार सुबह डै
Read More
October 30, 20240
Jamshedpur Dhanteras Bazar: धनतेरस पर दिनभर शहर के बाजार में दिखी भीड़, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, वाहन, सोने-चांदी के सिक्के खूब बिके
Jamshedpur.धनतेरस में बाजार में जबरदस्त रौनक रही. शोरूमों में लोग दो पहिया, चार पहिया और व्यावसायिक वाहनों की डिलिवरी लेते दिखे. हर शोरूम में भीड़ दिखी. स्थिति यह थी कि ग्राहकों की बढ़ती संख्या को देख
Read More