Crime NewsFeaturedJharkhand NewsNational NewsSlider

कभी नक्सल प्रभावित थानों में शुमार गिरिडीह का निमियाघाट थाना देश के सर्वश्रेष्ट तीन थानों में शामिल

  • ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित समारोह में सम्मान लेने पहुंचे सब इंस्पेक्टर राणा जंग बहादुर 

गिरिडीह. एक समय झारखंड के नक्सल प्रभावित थानों में शुमार गिरिडीह जिले का निमिया घाट थाने का देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानो में चयन किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निमियाघाट को वर्ष 2024 के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में चयन किया है. शुकवार 29 नवंबर को इस थाने के तत्कालीन एसएचओ राणा जंग बहादुर ओडिशा के भुवनेश्वर में सम्मानित होंगे. इसके लिए सब इंस्पेक्टर राणा जंग बहादुर भुवनेश्वर पहुंच गये हैं.

गृह मंत्रालय की टीम हर साल देश भर के विभिन्न जिलों के विभिन्न थानों का निरीक्षण करती है. निरीक्षण के दौरान पुलिस आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करती है, थाना परिसर की साफ-सफाई कैसी है, थाने में आने वाले आगंतुकों के बैठने की क्या व्यवस्था है. इसके अलावा गिरफ्तार होने वाले आरोपितों के लिए लॉकअप किस तरह का बनाया गया है, कार्यरत पुलिस कर्मियों के फिट रहने के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है, थाने में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था है या नहीं, दिव्यांगों के लिए किस तरह की व्यवस्था है, अनुसंधान करने वाले पदाधिकारियों के लिए अलग से कक्ष, सीसीटीवी, फायर सेफ्टी की व्यवस्था सुचारू है या नहीं. इन तमाम अहर्ताओं का निरीक्षण करने के बाद टीम द्वारा थाने को अंक दिए जाते हैं, जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ थाने का चयन किया जाता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने जब निमियाघाट थाने का निरीक्षण किया तो यहां उक्त सारी व्यवस्थाएं सही पायी.

इस बाबत डुमरी के एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया कि निमियाघाट थाना पहुंचने वाले लोगों की बातों को न सिर्फ यहां पदस्थापित पदाधिकारी बेहतर तरीके से सुनते हैं, बल्कि फरियाद पर कार्रवाई भी होती है. यहां कर्मियों के फीट रखने के लिए ओपेन जिम की व्यवस्था है. महिला डेस्क है, जिसमें हर वक्त महिला पुलिस पदाधिकारी रहती है. महिला और पुरुष बंदियों के लिए अलग-अलग हाजत एवं शौचालय है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now