Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Akhilesh Yadav: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में आये अखिलेश बोले, झारखंड में जीत से ‘इंडिया’ गठबंधन को मजबूती मिली

Ranchi. समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत से ‘नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन को मजबूती मिली है और वह आदिवासियों के अधिकारों एवं रोजगार के लिए लड़ाई जारी रखेगा. वह हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए बृहस्पतिवार को रांची पहुंचे थे. सपा प्रमुख ने यहां बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर कहा, झारखंड चुनाव के नतीजों ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया…लोगों ने अपनी सूझबूझ और लोकतांत्रिक निर्णयों से एक प्रगतिशील सरकार चुनी. उन्होंने हेमंत सोरेन और ‘इंडिया’ गठबंधन को झारखंड को समृद्धि, विकास तथा प्रगति के रास्ते पर लाने का एक और मौका दिया. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, आने वाले दिनों में ‘इंडिया’ गठबंधन और मजबूत होगा. बेरोजगारी, महंगाई और आदिवासियों तथा किसानों के अधिकारों को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा को अदालतों, संविधान और संवैधानिक निकायों पर भरोसा नहीं है.
सोरेन यहां एक भव्य समारोह में चौथी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई शीर्ष राजनीतिक नेता भी शामिल होंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now