जमशेदपुर के sakchi फुटपाथ दुकानदारों से प्रत्येक माह लाखों-लाख की अवैध वसूली करने वाले संगठित टीम ने प्रशासन को डराने हेतु कराया हमला ? अवैध वसूली करने वाले एवं उसके संरक्षक पर पुलिस प्रशासन करेगी कार्रवाई !
साकची बाजार में बुधवार को प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायाl SDO नीतीश कुमार सिंह, सिटी SP सुभाष चंद्र जाट, ADM नंदकिशोर लाल के नेतृत्व में चले इस अभियान में फुटपाथ दुकानदारों को हटाया गया। आवंटित क्षेत्र से कई गुना अधिक अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के सामानों को भी जब्त कर लिया गयाl जिला प्रशासन के इस कार्रवाई से जहां जमशेदपुर वासियों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर फुटपाथ दुकानदारों से प्रत्येक दिन दुकान लगाने के एवज में अवैध वसूली करने वाले टीम, प्रशासन को बैकफुट पर लाने के उद्देश्य से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के वाहन पर हमला एवं जांच टीम को कानूनी कार्रवाई करने में बाधा पहुंचाते देखें गए l
अवैध वसूली में लिप्त कुछ लोग भीड़ का हिस्सा बनकर कर लोगों को प्रशासन के खिलाफ भड़का रहे थेl ऐसे संगठित तत्व,संगठित टीम बनाकर sakchi बाजार क्षेत्र में अवैध निर्माणकर्ताओं को मदद करते हैl जिला प्रशासन अगर एक विशेष टीम गठित कर जांच कराएं तो यह बात सामने आ सकती है कि कुछ व्यक्ति राजनीतिक एवं समाजसेवी का चोला ओढ़े खुद sakchi बाजार के महिला शौचालय के अधिकांश हिस्सों पर अतिक्रमण कर किराए पर दुकान चलवा रहेे हैं एवं sakchi बाजार क्षेत्र के कई स्थाई दुकानदार अपने आवंटित क्षेत्र से कई गुना अत्यधिक भूमि पर पक्का निर्माण कर अवैध रूप से व्यवसाय कर रहे हैं एवं सरकार को वर्षों से आवंटित क्षेत्र का किराया भी नहीं दे रहे हैं l संगठित टीम होने के कारण कोई इनके खिलाफ आवाज भी नहीं उठा पाता है ,ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई काफी सराहनीय हैl