जमशेदपुर:परसुडीह के खासमहल सदर अस्पताल के पास, पुराना इंस्पेक्टर ऑफिस के बगल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने का सोमवार को 24 घंटे का अल्टीमेटम प्रशासन के द्वारा दिए जाने के बावजूद जमीन कब्जा जमाने वाले अब वहां तंबू बनाकर खाना भी बनाने लगे हैं। वहीं लोगों को सत्ताधारी राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण प्रशासन के द्वारा अब वीडियोग्राफी कराने की चर्चा है। वहीं अंचल कार्यालय और परसुडीह थाना के नजदीक होने के कारण यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
वहीं दूसरी ओर अनुमंडलाधिकारी नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा है कि एक बार अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के बावजूद फिर से अतिक्रमण हो चुका है।कुछ लोग जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हुए हैं ,जल्दी सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। जबकि उन्होंने अतिक्रमणकारियों के बारे में कहा कि सामान्यतः वे नशे में धूत रहते हैं। सही-सही बोल पाने में भी असमर्थ रहते हैं।
चर्चाओं के मुताबिक वीडियोग्राफी का मकसद यह होगा कि इन अतिक्रमणकारियों को इनका संरक्षण मिल रहा है और इनके संरक्षण कौन-कौन हैं? प्रशासन ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने के मूड में है। इसके लिए तैयारी भी शुरू होने की खबर है।
वहीं प्रशासन और पुलिस से बेखौफ अतिक्रमण कारी कहते सुने जा रहे हैं कि जमीन खाली थी और हम लोग को रहना था इसलिए आ कर रहे हैं। सरकारी जमीन मतलब हम लोगों की जमीन है।
सरकार में शामिल कुछ प्रतिनिधियों के करीबियों के सह पर भूमाफिया ,जनता को आगे कर प्रशासन जमशेदपुर ब्लॉक और थाना के समीप कर रहे हैं सरकारी जमीन का अतिक्रमण