Crime NewsJharkhand NewsSlider

Bokaro में मिला हथियारों का जखिरा, AK-47, कार्बाइन, पिस्टल और 252 राउंड जिंदा कारतूस बरामद

Bokaro. ठेकेदार शंकर रवानी हत्याकांड में बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसके बोकारो स्थित आवास से हथियारों का जखीरा बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी वीरेंद्र प्रसाद उर्फ वीरेंद्र प्रसाद यादव है. इसे बोकारो पुलिस ने बिहार के छपरा जिले के भगवान बाजार स्थित होटल शिमला से सोमवार को गिरफ्तार किया था. वीरेंद्र का पुश्तैनी घर छपरा के गनौरा में है. पुलिस उसे लेकर बोकारो आयी और सख्ती से पूछताछ की.

एसपी पूज्य प्रकाश ने अपने कार्यालय में मंगलवार को बताया कि वीरेंद्र प्रसाद की निशानदेही पर भारत एकता को-ऑपरेटिव कॉलोनी में छापेमारी की गयी, जहां से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, कार और शराब जब्त की गयी. उसके आवास से एके 47 के साथ दो मैगजीन, 92 राउंड गोली, एक कार्बाइन के साथ दो मैगजीन, एक राइफल, एक सिक्सर, चार पिस्टल पांच मैगजीन के साथ, जीरो प्वाइंट 38 की 60 राउंड गोली, नौ एमएमए की 100 राउंड गोली के अलावा हत्या में इस्तेमाल की गयी गोल्डन कलर की कार जेएच 09एल 7397 और अलग-अलग कंपनियों की 65 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गयी. वीरेंद्र प्रसाद उर्फ वीरेंद्र प्रसाद यादव पर बोकारो स्टील सिटी थाना में 19 सितंबर 2020 को कांड संख्या-195/2020 दर्ज है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now