आदित्यपुर थाना अंतर्गत ओयो होटल में चलने वाले अनैतिक कार्य पर थाना की भूमिका संदिग्ध ! आदित्यपुर के एक होटल में महिला की हत्या के बाद बुद्धिजीवी मंच के प्रतिनिधि ऐसे होटलों को बंद कराने के लिए मिलेंगे एसपी सेl
आदित्यपुर-गम्हरिया मुख्य मार्ग पर स्थित सुभेक्षा होटल (ओयो) के कमरे से मंगलवार की देर शाम 22 वर्षीय एक महिला का शव बरामद हुआ है. जिससे होटल के बगल में बसे रिहायशी कॉलोनी सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गया है ।
पुलिस ने होटल पहुंच कर शव को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार महिला अपने किसी पुरुष साथी के साथ मंगलवार की दोपहर होटल में आई थी. दोनों होटल के कमरा नंबर 101 में ठहरे थे. अचानक जब होटल का कर्मचारी इनके कमरे में पहुंचा तो महिला को मृत अवस्था में पाया. उसने तुरंत ही मैनेजर को इसकी जानकारी दी. फिलहाल पूरे मामले को पुलिस गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला गालूडीह की रहने वाली कांति देवी है और उसके साथ आया युवक पश्चिम बंगाल 24 परगना डायमंड हरबर टू निवासी मोइनुद्दीन पहलवान( 32) है। पुलिस को होटल से दोनों का आधार कार्ड से पता व अन्य जानकारियां प्राप्त हुई है. जिसके आधार पर पुलिस हर पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.
ओयो से संबंधित होटलो में इन दिनों प्रेमी जुगलों की सुरक्षित अड्डा बना हुआ है। ऐसे होटलों को बंद कराने के लिए बुद्धिजीवी मंच के एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर होटलों को ऐसे बंद कराने की मांग करेंगे। चर्चा है कि होटल संचालक अपने होटल को ओयो से निबंधित कराकर ऑनलाइन बुकिंग कर आने वाले प्रेमी जोड़ों को कमरे उपलब्ध करा रहे हैं।पिछले दिनों ऐसे ही एक होटल में आनेवाले प्रेमी जोड़ों पर आपत्ति जताते हुए स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसपर थाना प्रभारी ने जांच भी की थी और रिहायशी इलाकों में ऐसे जोड़ों को कमरे देने से परहेज करने का आदेश दिया, इसके बावजूद होटल प्रबंधन द्वारा मनमानी की जा रही थी जिसका दुष्परिणाम यह हत्या है l
थाना प्रभारी राजन कुमार ने होटल संचालकों को आदेश दिया है कि नियमों का पालन नहीं करने पर सील करने की प्रक्रिया के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
ए के मिश्रा