Jamshedpur NewsNational NewsSlider

Adityapur News: NIT जमशेदपुर में उद्योग-अकादमिक कॉन्क्लेव का राज्‍यपाल ने किया उद्घाटन, राजनीतिक सवालों को टाला, नई सरकार पर कही यह बात

Adityapur.राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर में शुक्रवार को भारत के भविष्य के विकास के लिए दूरदर्शी थीम के साथ उद्योग-अकादमिक कॉन्क्लेव का शुभारंभ हुआ. जो 17 नवंबर तक चलेगा. इस कॉन्क्लेव का उद्घाटन राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि भविष्य में उद्योग और अकादमिक इंजीनियरिंग कॉन्क्लेव के माध्यम से झारखंड में विकास संभव है. हम आशा करते हैं जो भी सरकार आएगी इस दिशा में अवश्य पहल करेगी. उन्होंने मीडियाकर्मियों के राजनीतिक पहलुओं से जुड़े सवालों को नकारते हुए कहा अभी इस संबंध में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. बता दें कि एनआईटी के डायमंड जुबली लेक्वर हॉल कॉम्प्लेक्स में तीन दिनों का कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है. यह कॉन्क्लेव का दूसरा संस्‍करण है.

कॉन्क्लेव में स्टालों का राज्यपाल ने किया भ्रमण

राज्यपाल ने कॉन्क्लेव में लगे विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त किया. 15-17 नवंबर चलने वाले इस तीन दिवसीय कॉन्क्लेव में एनआईटी जमशेदपुर, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद, आईआईटी पटना, एनआईटी मिजोरम, आईआईट भिलाई, एनआईटी रायपुर, एनआईटी अगरतला, एनआईटी मणिपुर और एनआईटी नागालैंड जैसे प्रतिष्टित संस्थानों के सहयोग से आयोजित कर रहा है. कॉन्क्लेव में उद्योग भागीदारों में टाटा स्टील, एनटीपीसी, ग्रीको, पावर ग्रिड कॉपोरिशन, मिधानी, गेल, बीसीसीएल, ओएनजीसी, डीवीसी, कोल इंडिया, ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड, आधुनिक, जन्युटेक, लक्ष्म एसोसिएट्स, सीसीएल और रेल विकास निगम लिमिटेड शामिल हैं.कॉन्क्लेव को एसबीआई, केनरा बैंक, एचडीएफसी, एल्सेवियर, स्रिगर-नेचर, कैम्ब्रिज प्रेस, टेलर और फ्रांसिस सहित प्रकाशन गृहों और बैंकों द्वारा प्रायोजित किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now