National NewsSlider

Asansol: सेल्फी लेना पड़ा महंगा! दामोदर नदी में डूब गये एक ही परिवार के पांच लोग, तीन की मौत, दो लोगों को बचाया

Asansol. आसनसोल के डिशरगढ़ इलाके के पीर बाबा के मजार पर गए एक ही परिवार के पांच लोग दामोदर नदी में सेल्फी लेने के चक्कर में डूब गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एक महिला और आठ वर्ष के एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी. खबर मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दामोदर नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. अब तक दो लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. तीसरे की तलाश जारी है. कोलकाता के 19 बी हुसैन शाह रोड, थाना इकबालपुर निवासी नसीमा बेगम अपने पति मो फिरोज (45 वर्ष), पुत्र मो आसिफ (24 वर्ष), मो तौसीफ (20 वर्ष) और छोटे पुत्र के साथ डिशरगढ़ मजार शरीफ पर पीर बाबा के दर्शन के लिए ट्रेन से आए थे. मजारशरीफ जाने से पहले दामोदर नदी में स्नान करने के लिए गए. नहाने के दौरान उन लोगों ने सेल्फी लेने की कोशिश की, इसी बीच वे दामोदर नदी में गिर गए. हालांकि नसीमा बेगम और उनके छोटे बच्चे को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर बचा लिया, लेकिन तीन लोगों की जान चली गयी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now