Ather Rizta: इलेक्ट्रिक स्कूटर का मार्केट बहुत ही तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत के अन्दर एथर कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ज्यादा पसंद किये जाते है। इसी कंपनी की Ather Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही किफायती है। 1.12 लाख रूपये मिलना वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको पसंद आ सकता है। कंपनी ने कम कीमत इसको इसलिए लांच किया है, ताकि सभी इसे खरीद सके।
Ather Rizta भारत में 6 अप्रैल 2024 को लांच हुई थी, यह 2 अलग अलग वैरिएंट में आपको मिलती है। आइये जानते है इस बाइक के सभी फीचर्स के बारे में।
Ather Rizta Features
Rizta S वैरिएंट 3 अलग अलग रंगों में उपलब्ध है, जबकि Rizta Z आपको 7 रंगों में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस बाइक में आपको 2 अलग अलग राइडिंग मोड भी मिलते है।इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7-इंच एलसीडी स्क्रीन, इंजन कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, क्लॉक डिजिटल, एलइडी टेललाइट, स्पीडोमीटर डिजिटल, ओडोमीटर, त्रिपमीटर आदि फीचर्स मिलते है।
Ather Rizta Battery and Motor
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.3 किलोवॉट मोटर मिलती है। Rizta S में आपको 2.9 kWh की बैटरी आपको मिल जाती है जबकि टॉप मॉडल Rizta Z में 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया गया है |Rizta S वैरिएंट आपको फुल चार्ज बैटरी होने पर 123 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वही Rizta Z वैरिएंट में 160 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है, दोनों ही वैरिएंट में 80kmh की टॉप स्पीड मिल जाती है।
Ather Rizta Safety Features
सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड, स्मार्ट इको मोड, फॉल सेफ जैसे फीचर्स दिए गए है, इसके साथ ही रिजनरेटिव ब्रेकिंग फीचर भी इसमें मिल जाता है।
Ather Rizta Breaking and Suspension
इस गाड़ी में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे रियर मोनोशॉक सस्पेंशन आपको मिल जाता है। इसमें फ्रंट में आपको 200 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक्स मिल जाते है जबकि पीछे की तरफ 130 मिलीमीटर ड्रम ब्रेक्स मिल जाते है। इसमें आपको 12-इंच अलॉय व्हील्स टायर मिल जाते है।
Ather Rizta Rivals
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Ather Rizta महत्वपूर्ण स्थान रखती है। यहाँ पर टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1 एयर, हीरो विडा वी1 प्रो और बजाज चेतक ऐसे मॉडल है जिनसे सीढ़ी टक्कर हो रही है।
Also Read :
- Maruti Suzuki Brezza पर मिल रही 2.67 लाख रूपये की छूट, देती है 25KMPL माइलेज
- 7 रंगों में मिलती है अनोखी Harley Davidson X440 बाइक, कीमत मात्र 2.39 लाख रूपये से शुरू
- Royal Enfield Meteor 350: दुर्गा पूजा के बंपर ऑफर में घर ले जाए रॉयल Royal Enfield की यह खूबसूरत गाड़ी, कीमत मात्र