Jharkhand Assembly Elections 2024Jharkhand NewsNational NewsPoliticsSlider

Rahul Gandhi: मतदान से पहले राहुल गांधी ने X पर लिखा, ‘झारखंड की माताओं-बहनों के खातों में कल मईया सम्मान योजना की चौथी किश्त खटाखट-खटाखट चली गई

New Delhi. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि भाजपा ने अपने ‘‘अरबपति मित्रों’’ को जितना पैसा दिया है, उससे अधिक पैसा ‘इंडिया’ गठबंधन महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों को देगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में इस गठबंधन ने महिलाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए उनकी सम्मान राशि बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का फैसला किया है. राहुल गांधी ने झारखंड में 13 नवंबर का होने जा रहे पहले चरण के विधानसभा चुनाव से पहले यह बात दोहरायी है. राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘झारखंड की माताओं-बहनों के खातों में कल मईया सम्मान योजना की चौथी किश्त खटाखट-खटाखट चली गई. यह योजना महिलाओं को महंगाई से लड़ने और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने में विशेष रूप से मदद कर रही है. इसीलिए हमने इसके तहत मिलने वाली राशि को और बढ़ाने का निर्णय लिया है.’

उन्होंने लिखा, ‘दिसंबर 2024 से इस योजना के तहत झारखंड की महिलाओं को 2,500 रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी. इस योजना का लाभ 53 लाख महिलाओं को मिल रहा है.’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था और फिर दोहरा रहा हूं – भाजपा ने जितना पैसा अपने अरबपति मित्रों को दिया है उससे ज़्यादा ‘इंडिया’ (गठबंधन) महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों को उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए देगा.’’

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एवं झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन 81 सदस्यीय सदन में अपनी सत्ता (बहुमत) बचाने की जद्दोजेहद में लगा है, जबकि भाजपा उसे सत्ता से बेदखल करने की जीतोड़ कोशिश कर रही है. चुनाव परिणाम की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now