सावन महोत्सव के उत्सव पर लौहनगरी जमशेदपुर के एग्रीको क्लब हाउस में भालूबासा की महिलाएं द्वारा सावन महोत्सव मनाया गयाl
इस दरमियान हर महिलाएं एक दूसरे को सुख,शांति एवं अमन -चैन के साथ जीवन यापन करने की कामना की तथा भोलेनाथ की कृपा सबपर बनी रहे इसके लिए सावन महोत्सव में सावन की गीत- संगीत,नृत्य कर आपस में भगवान भोलेनाथ की जयकारा किया l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्रीमती ममता सिंह, पूनम सिंह, इंदू सिंह,निधि सिंह, रूबी सिंह, सुजाता सिंह, तनु, मोनी एवं ममता रावत जुटी रही l
कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित महिलाओं ने कहा कि आगामी वर्ष इससे भी वृहद पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगाl
Related tags :