Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur:लौहनगरी जमशेदपुर के एग्रीको क्लब हाउस में भालूबासा की महिलाएं द्वारा आयोजित सावन महोत्सव हुआ संपन्न

सावन महोत्सव के उत्सव पर लौहनगरी जमशेदपुर के एग्रीको क्लब हाउस में भालूबासा की महिलाएं द्वारा सावन महोत्सव मनाया गयाl


इस दरमियान हर महिलाएं एक दूसरे को सुख,शांति एवं अमन -चैन के साथ जीवन यापन करने की कामना की तथा भोलेनाथ की कृपा सबपर बनी रहे इसके लिए सावन महोत्सव में सावन की गीत- संगीत,नृत्य कर आपस में भगवान भोलेनाथ की जयकारा किया l
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्रीमती ममता सिंह, पूनम सिंह, इंदू सिंह,निधि सिंह, रूबी सिंह, सुजाता सिंह, तनु, मोनी एवं ममता रावत जुटी रही l
कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित महिलाओं ने कहा कि आगामी वर्ष इससे भी वृहद पैमाने पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगाl

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now