Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट जो आज प्रस्तुत किया गया वह भारत को विकसित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है: चंदन मित्तल

जमशेदपुर के प्रसिद्ध बिल्डर सह उद्यमी चंदन मित्तल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट जो आज प्रस्तुत किया गया वह भारत को विकसित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण है.

लहर चक्र को श्री मित्तल ने बताया कि इस बजट में कृषि और रोजगार पर सबसे अधिक ध्यान देना, इसे ऐतिहासिक बनाता है.

बजट में एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप और इंटर्नशिप के दौरान पांच हजार रुपए महीना देने का प्रावधान किया गया है.

बजट में मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़कर 20 लाख रुपए की गई है,जिससे युवाओं को स्टार्टअप में मदद मिलेगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में महिलाओं के नाम पर खरीदे जाने वाली प्रॉपर्टी यानि महिलाओं के लिए खरीदे जाने वाले मकान इत्यादि को लेकर सरकार द्वारा राज्य सरकार से कहा गया है कि वह महिलाओं द्वारा खरीदे जाने वाले प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री में स्टांप ड्यूटी में छूट दें.

वही दूसरी ओर श्री मित्तल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किया गया बजट शेयर बाजार के निवेशकों के लिए निराशाजनक रहा है. सरकार ने टैक्स स्लैब में छूट तो बढ़ा दी है पर शॉर्ट टर्म एवं लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स बढ़ाकर एक हाथ से लेना और दूसरे हाथ देने जैसी कहावत को चरितार्थ करता है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now