National NewsPoliticsSlider

भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल किया गया, कुछ घंटे पहले की घोषणा, उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने किया सफर

Bhuj. रेल मंत्रालय ने सोमवार को ‘भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो’ का नाम बदलकर ‘नमो भारत रैपिड’ रेल कर दिया है. एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. यह घोषणा इस सेवा के उद्घाटन से कुछ घंटे पहले की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने के बाद सेक्शन 1 मेट्रो स्टेशन से गिफ्ट सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो में सफर किया.
रैपिड रेल का उद्देश्य ‘इंटरसिटी कनेक्टिविटी’ को बढ़ाना है. यह भुज से अहमदाबाद तक 359 किलोमीटर की दूरी 5:45 घंटे में तय करेगी। इस दौरान ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी.

आम लोगों के लिए यह सेवा 17 सितंबर को अहमदाबाद से शुरू होगी। कुल यात्रा का किराया 455 रुपये होगा. रेलवे के प्रवक्ता ने कहा, ‘मंत्रालय ने वंदे मेट्रो का नाम बदलकर नमो भारत रैपिड रेल करने का फैसला किया है. रेल मंत्रालय के अनुसार, जहां अन्य मेट्रो ट्रेन केवल छोटी दूरी तय करती हैं, वहीं नमो भारत ट्रेन अहमदाबाद को उसके आसपास के शहरों से जोड़ेगी. इसमें 12 कोच हैं और 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है. रैपिड रेल में कई नई सुविधाएं हैं.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now