Chaibasa. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में शनिवार को विधान सभा चुनाव संचालन प्रबंधन समिति की बैठक की गयी. बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू भी शामिल हुए. इस दौरान आदित्य साहू ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि पूरे राज्य में परिवर्तन की लहर चल रही है. जनता 5 साल में हेमंत सोरेन सरकार से ऊब गई है. वर्तमान सरकार राज्य में भ्रष्टाचार की जननी बन गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों के नामांकनों में उमड़ी जनमानस की भीड़ ने पार्टी प्रत्याशियों को अधिकाधिक मतों से जीताने का संकल्प दिखाया है.
कार्यकर्ता एकजुट होकर चाईबासा विधान सभा के अपने प्रत्याशी गीता बालमुचू को जीता कर रांची भेजने का कार्य करें. आदित्य साहू ने कहा कि गीता बालमुचू भारतीय जनता की कर्मठ महिला कार्यकर्ता अनेकों वर्षों से रहीं है. ग्रामीण जनता के बीच इनकी गहरी पैठ है. जनता के कार्यों में अपना जीवन न्योछावर कर दिया है. इनकी जीत तय है. प्रत्याशी गीता बालमुचू ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश से चुनाव कार्य मे लग चुके हैं. हमें घर- घर जाकर पंचप्रण के बारे जनता को बताना है.
गीता बालमुचू ने कहा15 वर्षों से वर्तमान विधायक ने चाईबासा विधानसभा क्षेत्र को 50 वर्ष पीछे ढकेल दिया है. जनता की सुधि से इन्हें कोई मतलब नहीं है, पर यह अलग बात है कि इनका स्वंय का विकास द्रुत गति से हुआ है. जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है. इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक जवाहर लाल बानरा, सतीश पूरी, नगरपरिषद पूर्व चेयरपर्सन नीला नाग, जिला परिसद सदस्य राजश्री बानरा, मनीष राम, दिनेश नंदी, अनूप सुल्तानिया, बिपिन लागुरी, पिछड़ा जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री हेमन्त कुमार केशरी, बबलू शर्मा, भूषण पाट पिंगवा, सभी मंडलअध्य्क्ष के अलावा अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे.