नक्सलियों ने पोस्टर साट कर दी चुनौती ,दहशत में शहरवासी।
चाईबासा के नवनियुक्त है एसपी श्री अजय लिंडा द्वारा मंगलवार को पदभार ग्रहण करते ही अपनी पहली प्राथमिकता नक्सलियों पर अंकुश लगाना और नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाना बताया गया है। पदभार ग्रहण किए हुए एसपी को महज 24 घंटा भी नहीं हुए हैं कि नक्सलियों ने अपनी दुस्साहस का परिचय देते हुए अपनी धमक दर्ज कराते हुए जिला प्रशासन को चुनौती दे डाली है। शहर के बिरसा क्रिकेट एसोसिएशन मैदान, बस पड़ाव, एवं अन्य जगहों पर नक्सलियों ने बड़े-बड़े बैनर साटकर गांव-गांव में नक्सलियों की संयुक्त मोर्चा बनवा बनाने की अपील की है। गांव से पुलिस हटाने के लिए एकजुट होने की आह्वान किया गया है ,और पेशा कानून के तहत ग्राम सभा का चुनाव कराने की बातें कही गई है l सारंडा एक्शन प्लान का भी नक्सलियों द्वारा विरोध किया गया है। बुधवार की सुबह नक्सलियों कि इस तरह के बैनर को देखने के बाद लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही सदर पुलिस पहुंचकर बैनर को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है ।देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध अभियान जहां पहली प्राथमिकता बताया गया है ।वहीं नक्सलियों द्वारा इसे चुनौती दी गई है।
नक्सलियों की पोस्टर बाजी के बाद खुफिया विभाग एवं जिला प्रशासन नक्सलियों की हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं
ए के मिश्र
चाईबासा :नक्सलियों ने पोस्टर साट कर दी चुनौती ,दहशत में शहरवासी।
Related tags :