Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chaibasa News: 2.5 किमी की मानव शृंखला बनाकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

Chaibasa.पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा व नगरपरिषद-चाईबासा की ओर से मंगलवार को पोस्ट ऑफिस चौक से समाहरणालय तक ढाई किलोमीटर मानव शृंखला का आयोजन किया गया. जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के सभी पदाधिकारी, अभियंता, कर्मचारी, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय, संत जेवियर हिंदी मीडियम स्कूल एवं स्कॉट स्कूल के अलावा सभी चाईबासा के विद्यार्थियों, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस के सदस्य सहित आम जनों ने सहभागिता निभायी. कार्यपालक अभियंता-पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चाईबासा के विनोद कुमार ने कहा कि मानव शृंखला बनाने का उद्देश्य स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान के प्रति आमजन को जागरूक किया जाना है. ताकि पश्चिमी सिंहभूम जिला को ठोस व तरल कचरे से मुक्त बनाया जा सके. कार्यक्रम में युनिसेफ़ की सहयोगी संस्था वर्ल्ड विजन, आइडीएफ, स्वच्छ भारत मिशन के कर्मी आदि उपस्थित थे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now