रांची. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट) को लेकर आज से ऑनलाइन आवेदन जमा होगा. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त है. जैक की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन जमा लिया जायेगा. राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2016 में हुई थी. अब आठ वर्ष बाद परीक्षा के लिए आवेदन जमा लिया जायेगा. विज्ञापन के मुताबिक अभ्यर्थियों को प्रत्येक विषय में पास मार्क्स लाना होगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए प्रत्येक खंड में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा. इसी प्रकार एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम अंक 30 प्रतिशत तथा इडब्ल्यूएस, अत्यंत पिछड़ा वर्ग व पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी के लिए 35 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया है.
Related tags :