Jamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Chandil ‘Protest’: सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी तो विरोध में ग्रामीणों कर दी धान रोपनी

Chandil. टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर स्थित हुमिद से बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड (वनराज स्टील) तक जाने वाली सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं. नतीजन सड़क अब चलने लायक नहीं है. बाइक सवार रोज सड़क पर बने गड्ढों में गिर रहे हैं. सड़क की मरम्मत नहीं कराए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को कैनाल के पास सड़क को जाम कर सड़क पर ही धान रोपनी भी कर दी. ग्रामीण उक्त सड़क पर कंपनी के भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन का विरोध कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि एक साल पहले ही कंपनी प्रबंधन ने सड़क को बनाने का लिखित आश्वसन दिया था.

इसके बावजूद अबतक सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई. सुबह आठ बजे से शुरू हुआ जाम स्कूली बच्चों को देखते हुए दोपहर करीब तीन बजे खोल दिया गया. इस बीच सड़क पर छोटे वाहनों का ही आवागमन हो रहा था. सड़क जाम कने वाले ग्रामीणों ने बताया कि लगातार दो दिन गांव के दो परिवार के लोग सड़क पर गिरकर घायल हुए हैं. बच्चे स्कूल और ट्यूशन जाना छोड़ दिए है. घर की महिलाएं स्कूल नहीं जाने के कारण बच्चों को अकेले घर पर छोड़कर धान रोपनी के लिए नहीं जा पा रही हैं. बार-बार आश्वासन देने के बाद भी सड़क की मरम्मत नहीं कराए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now