Jamshedpur. झारखंड समेत देश के कई राज्यों में ठंड की दस्तक होने लगी है. उत्तर भारत में अब ठिठुरन बढ़ेगी. झारखंड, यूपी, बिहार समेत कई और राज्यों में सर्दी में इजाफा हुआ है. दक्षिण भारत के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. जबकि, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और कोहरा छा रहा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 नवंबर के बाद उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतम तापमान में और कमी आ सकती है. जमशेदपुर समेत झारखंड के मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. सुबह और शाम के न्यूनतम तापमान में अब अंतर भी महसूस होने लगा है.
मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान में इस सप्ताह दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. वहीं, सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. इस सप्ताह के अंत तक आसमान में आंशिक बादल भी छाए रह सकते हैं. हालांकि मौसम केंद्र ने साफ कर दिया है कि अभी बारिश की कोई संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. जिसके कारण अगले दो दिनों में चक्रवाती परिसंचरण के पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. इस कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. आईएमडी ने 17 नवंबर तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
15 नवंबर से न्यूनतम तापमान गिरेगा
मौसम विभाग ने कहा है कि 15 नवंबर के बाद से झारखंड के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी आ सकती है. रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस हफ्ते झारखंड में मौसम शुष्क रहेगा. उन्होंने कहा कि पुरवइया हवा के कारण सुबह के समय कनकनी बढ़ सकती है. हालांकि धूप खिलने के बाद मौसम फिर से शुष्क हो जाएगा. मौसम केंद्र ने कहा है कि फिलहाल झारखंड में बारिश की संभावना नहीं है.
मौसम केंद्र के मुताबिक झारखंड के मौसम में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. बारिश या तेज हवा जैसी मौसमी हलचल नहीं होगी.