Ranchi.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में नियुक्तियों का कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है. कोरोनाकाल को छोड़ कोई भी ऐसा माह नहीं होगा, जब नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित नहीं हुआ हो. इसमें आज एक और अहम कड़ी जुड़ रही है. 498 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है. श्री सोरेन सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मुंबई में प्रस्तावित झारखंड भवन और 220/33 केवी ग्रिड-सब स्टेशन पकरी बरवाडीह का भी ऑनलाइन शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करनेवाले सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों से कहा कि आप सभी को राज्य के सुदूर और दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में काम करने का मौका मिल रहा है. जनता के प्रति जो आपको जिम्मेदारी मिली है, उस पर आप खरा उतरने का प्रयास करें. श्री सोरेन ने कहा कि राज्य में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है. मुझे विश्वास है कि यहां के लोगों को बहुत जल्द इलाज के लिए दूसरे प्रदेशों के बड़े अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा. उन्हें अपने ही राज्य में बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी.
CM हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग में 498 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को सौंपा नियुक्ति पत्र
Related tags :