Ranchi.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को जैप-1 के शौर्य सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफल और अनुशंसित 527 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे. यहां अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि हमलोगों ने बिल्कुल संकल्पित होकर काम किया है. उसी का नतीजा है कि अब निरंतर हमलोग नियुक्तियां कर रहे हैं. पांच वर्षों में अनगिनत नियुक्तियां की हैं. निजी क्षेत्रों में चुने गये बच्चे तो विदेशों तक में नौकरी कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि अभी आपलोगों ने उत्पाद सिपाही की बहाली के बारे में सुना होगा. मुझे लगता है कि कोरोना के बाद यह शारीरिक दक्षता की पहली परीक्षा थी. इसमें दर्जन भर से ज्यादा नौजवानों ने अपनी जान गवां दी. इसके लिए हम बहुत दुखी हैं. मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है. हम इसके तह तक जाने का प्रयास कर रहे हैं. झारखंड के युवा इतने कमजोर नहीं हो सकते हैं कि वे 10 किमी न दौड़ सकें. इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए कि आखिर क्या वजह है कि इतनी बड़ी संख्या में हमारे नौजवानों की मौत हुई.
CM हेमंत सोरेन ने जेएसएससी द्वारा अनुशंसित 527 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, उत्पाद सिपाही की बहाली में अभ्यर्थियों की मौत पर जतायी चिंता
Related tags :