राज्य की गिरती विधि व्यवस्था वास्तव में चिंतनीय बनता जा रहा है। राज्य में दिनदहाड़े हत्या, चोरी, डकैती,लूट,बलात्कार की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है और सरकार मानो अपराध रोकने के बजाय कोरम पूरा कर वाहवाही लूटने में लगी हुई है।
राज्य के नए डीजीपी अजय कुमार सिंह से लोगों में एक उम्मीद जगी थी कि नए डीजीपी बनेंगे तो राज्य में गिरती विधि व्यवस्था कंट्रोल होंगे। अपराध पर अंकुश लगेंगे परंतु इसके दूर-दूर तक अभी कोई आसार नजर नहीं आ रहा है।
कांग्रेसी विधायक अंबा प्रसाद की प्रतिनिधि राजकिशोर बावरी उर्फ बितका बावरी की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। विधायक अंबा प्रसाद और उनका परिवार इस हत्याकांड के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है ।हत्या के एक दिन बाद रविवार को अंबा के पिता और पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजकिशोर की हत्या के लिए सरकार जिम्मेदार है। सरकार उनके कार्यकर्ताओं की हत्या करवा रही है ।सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल रही है । झारखंड में भ्रष्टाचार और अपराध कैंसर की तरह फैलता जा रहा है। सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से नाकाम है और भ्रष्ट अफसर दोनों हाथ से लूट रहे हैं। इससे तो बेहतर रघुवर राज ही था।
जरा सोचिए चौंकिए नहीं जब सरकार में शामिल दल ही इस तरह के सरकार पर आरोप लगाने लगे तो आम जनता की न्याय की बात करना तो दूर की कौड़ी और इंसाफ मिलना कहना बेईमानी होगी ।
ए के मिश्र ।